जर्मनी की अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगी कोरोना वैक्सीन- अर्थशास्त्री गैबरियल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
जर्मनी में कील इंस्टिट्यूट फॉर द वर्ल्ड इकनॉमी के हैड गैबरियल फैल्बरमेयर ने कहा है, 'COVID-19 की वैक्सीन जर्मनी की आर्थिक रफ्तार को तेज करने में एक गेम चेंजर साबित होगी। कुछ साइड इफेक्ट वाली COVID-19 वैक्सीन भी सब कुछ बदलकर रख देगी'। उनके मुताबिक वैक्सीन मिलने पर पाबंदियों को हटा दिया जाएगा। बता दें जर्मनी में कोविड-19 की दूसरी लहर को देखते हुए आंशिकतौर पर लॉकडाउन लगाया गया है।