Google के सर्च ट्रेंड से पीछे हुआ कोरोना, फिल्में-मौसम की जानकारी सर्च में ऊपर
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
पॉपुलैरिटी चार्ट में कोरोना वायरस को लेकर गिरावट दर्ज की जा रही है। अब लोग कोरोना वायरस को सर्च करने की बजाय इंटरनेट पर दोबारा से फिल्में और मौसम की जानकारी हासिल करने लगे हैं। Google Search Trend के मुताबिक मई माह में Coronavirus के सर्च वॉल्यूम में पिछले माह अप्रैल के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई और यह 12वें पायदान पर रहा। वहीं इस दौरान वायरस का संक्रमण काफी बढ़ा है।