कोरोना महामारी के रोकथाम में मदद करेगा IIT कानपुर का ‘शुद्ध’
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
इमेजनरी लेबोरेटरी IIT कानपुर ने शुद्ध नामक एक UV सैनिटाइज़िंग उत्पाद विकसित किया है। एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन इंस्टॉल करके अपने स्मार्टफोन के जरिए उत्पाद को ऑन-ऑफ, गति और स्थान को दूर से ही नियंत्रित किया जा सकता है। इसमें 15 वाट की छह यूवी लाइट्स हैं। जानकारी के मुताबिक अपने पूर्ण ऑपरेशन में यह डिवाइस लगभग 15 मिनट में ही 10x10 वर्ग फुट के कमरे को सैनिटाइज कर सकता है।