x

लॉकडाउन के बाद हवाई अड्डों पर होगी कॉन्टैक्टलेस एंट्री, बिना छुए होगी टिकट-आईडी की स्कैनिंग

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

दिल्ली हवाई अड्डे की संचालक संस्था DIAL समेत तमाम एयरपोर्ट प्राधिकरणों ने संक्रमण को रोकने के लिए योजना तैयार की है। इसके तहत हवाई अड्डों की उन जगहों की पहचान की गई है, जहां कर्मचारी से लेकर यात्रियों तक की सहूलियतों से जुड़ी चीजें एक-दूसरे के संपर्क में आती हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कॉन्टैक्टलेस सिस्टम तैयार किया गया है ताकि कोई यात्री एक-दूसरे के संपर्क में न आए।