बच्चा पैदा करने पर अपने कर्मचारियों को लाखों रुपये दे रही कंपनी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
इस समय दक्षिण कोरिया दुनिया की सबसे कम प्रजनन दर से जूझ रहा है। साल 2022 में देश की प्रजनन दर 0.78 पर थी।सांख्यिकी कोरिया के आधिकारिक पूर्वानुमानों के अनुसार, साल 2025 तक यह अनुपात गिरकर 0.65 हो सकता है।ऐसे में प्रजनन दर में चिंताजन गिरावट को सुधारने की पहल करते हुए यहां की बूयॉन्ग ग्रुप नामक कंपनी ने बच्चों वाले अपने कर्मचारियों को 75,000 डॉलर (लगभग 62 लाख रुपये) देने की घोषणा की है।