x

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वालों को कंपनियां नहीं देतीं जॉब

Gaurav Kumar

News Editor
Image Credit: Shortpedia

हाल ही में पेनसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा कराए गए एक शोध में खुलासा हुआ है कि नियोक्ता या अधिकारी ऐसे लोगों को जॉब पर रखने से बचतें है, जो सोशल-मीडिया पर विवादित पोस्ट डालते हैं। ड्रग्स या एल्कोहल के इस्तेमाल से जुड़ी पोस्ट करने वालों को भी कम्पनियां जॉब पर नहीं रखतीं। अब अधिकतर नियोक्ता किसी को भी जॉब पर रखने से पहले उसके सोशल-मीडिया एकाउंट की निगरानी करतें हैं।