सनस्पॉट में विस्फोट से उत्पन्न हुआ CME, 9 दिसंबर को आ सकता है सौर तूफान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
सूर्य पर मौजूद सनस्पॉट AR3513 में बीते 2 दिनों के दौरान कई बार विस्फोट हुए हैं, जिससे शक्तिशाली सोलर फ्लेयर्स उत्पन्न हुए हैं। 4 दिसंबर को इस सनस्पॉट में विस्फोट के कारण पृथ्वी पर एक हल्का सौर तूफान आया था। इसके बाद 5 दिसंबर को इसमें विस्फोट से 3 अलग-अलग सोलर प्लेयर्स उत्पन्न हुए, जो M2 श्रेणी के थे। बीते दिन (6 दिसंबर) इसमें एक बार और विस्फोट हुआ, जिससे कोरोनल मास इंजेक्शन (CME) निकलने की आशंका है।