x

फ्रांस में हड़ताल पर सफाईकर्मी, पेरिस की सड़कों पर जमा हुआ 5,600 टन कचरा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: scmp

फ्रांस में नई पेंशन योजना के तहत रिटायरमेंट की उम्र 62 से बढ़ा कर 64 करने से लोग नाराज हैं और सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं। जिसके चलते पेरिस समेत कई शहरों में कचरे का ढेर लगा। पेरिस की सड़कों पर हफ्ते भर में करीब 5,600 टन कचरा जमा हुआ। बिल सीनेट में पास हुआ। रिव्यू के बाद बिल अप्रूव होने पर संसद के दोनों सदनों में फाइनल वोटिंग होनी है।