x

दावा: भारत में नहीं दिखेगा बीएफ-7 वैरिएंट का ज्यादा असर, पहले ही विकसित हुई 'हर्ड इम्युनिटी'

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: India TV News

चीन में बढ़ती संक्रमित लोगों की संख्या से भारतीय भी चिंतित है। लेकिन सीएसआईआर- सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मालिक्यूलर बॉयोलाजी के प्रमुख ने दावा किया है कि भारत में कोरोना वायरस के बीएफ-7 वैरिएंट का ज्यादा असर दिखाई नहीं देगा, जितना कि वर्तमान में चीन में दिख रहा है, क्योंकि भारतीयों में पहले ही 'हर्ड इम्युनिटी' विकसित हो चुकी है। टीकाकरण किया जा चुका है। लेकिन सतर्क रहना जरूरी है।