मंगल ग्रह पर बर्फ का पता लगाएगा चीनी अंतरिक्ष यान 'तिओनवेन-1', किया गया लॉन्च
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
चीन ने मंगल ग्रह के लिए अपने पहले अंतरिक्ष यान 'तिआनवेन-1' को लॉन्च कर दिया है। यह यान मंगल की किन सतह पर बर्फ है, इसका पता लगाएगा। चीन का सबसे हैवी रॉकेट लॉन्ग मार्च-5 Y4 यान को लेकर रवाना हुआ। तिआनवेन-1 हेनान प्रांत के वेनचांग स्पेस लॉन्च सेंटर से रवाना हुआ। चीनी NSA के मुताबिक, 2000 सेकेंड की उड़ान के बाद यह यान मंगल ग्रह की तरफ रवाना हो गया।