चीनी रिसर्चर अमेरिका में अरेस्ट, बिजनेस की कॉन्फिडेंशियल डिटेल्स चुराने का आरोप
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिकी अधिकारियों ने एक 34 वर्षीय चीनी रिसर्चर हाइजो हू को बिजनेस की कॉन्फिडेंशियल डिटेल्स चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया। चीनी नागरिक पर प्राधिकरण की इजाजत के बिना किसी कंप्यूटर तक पहुंचने या संरक्षित कंप्यूटर से जानकारी प्राप्त करने और व्यापार रहस्यों की चोरी करने के आरोप है। अमेरिका के अटॉर्नी थॉमस टी. कुलेन और डेविड डब्ल्यूएस्टी, एफबीआई के रिचमंड डिविजन ने विशेष एजेंट की गिरफ्तारी की घोषणा की।