17,555 तिब्बती लोगों को नागकू शहर से दूर स्थानांतरित करेगा चीन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: free tibet
जीवनशैली में सुधार और पर्यावरण सुरक्षा का हवाला देते हुए चीन हजारों फीट की ऊंचाई पर रहने वाले 17,555 तिब्बती लोगों को नागकू शहर से दूर स्थानांतरित करेगा। चीनी अधिकारियों के मुताबिक, नागकू में लोगों का जीवन काफी जटिल है। यहां का मौसम काफी कठोर है और यहां की जमीन अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम उपजाऊ मानी जाती है। यहां घास के मैदान भी अब खराब होने लगे हैं।