बॉर्डर के पास चीन ने बसाए 30 आधुनिक गांव, भारतीय सेना सतर्क
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
LAC से महज 3-4 किलोमीटर की दूरी पर चीन की तरफ ऊंची-ऊंची इमारतें नजर आने लगी हैं। खबर है कि चीन ने LAC के पास ही 25-30 जनजातीय गांव यानि ट्राइबल विलेज बनाए हैं। ये गांव आधुनिक हैं, जिनमें बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्स हैं, साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी हैं। ये गांव चीन की सेना की निगरानी में हैं। विजुअल रेंज में बने गांवों का असल उद्देश्य फिलहाल मालूम नहीं चला।