x

कोरोना काल में राजधानी में प्रतिदिन गायब हुए 11 बच्चे: दिल्ली पुलिस

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

राजधानी में प्रतिदिन औसतन 11 बच्चे कोरोना काल में गायब हुए। हालांकि पुलिस ने प्रतिदिन औसतन 7 बच्चों को वापस ढूंढा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, अगस्त 2020 तक 2600 से ज्यादा बच्चे गायब हुए। सर्वाधिक 344 बच्चे बाहरी-उत्तरी जिले से, 254 बाहरी जिले से, 9 नई दिल्ली से और 99 बच्चे मध्य जिले से लापता हुए। संगठित गैंग मानव तस्करी, यौन शोषण, देह-व्यापार, अंग तस्करी और बंधुवा मजदूरी करवाने के लिए बच्चे अगवा करते हैं।