कैमरून में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत, डब्ल्यूएचओ ने भारत से मदद मांगी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
डब्ल्यूएचओ ने कैमरून में मिलावटी कफ सिरप पीने से कुछ बच्चों की मौत के मामले में सिरप उत्पादक की जानकारी जुटाने में भारतीय अधिकारियों से मदद मांगी। डब्ल्यूचओ ने बुधवार को नेचरकोल्ड नामक एक कफ सिरप को लेकर चेतावनी जारी की थी। इस सिरप को कैमरून में बेचा जा रहा था और वहां के अधिकारियों ने देश में लगभग छह बच्चों की मौत के लिए इस सिरप को जिम्मेदार माना।