चारधाम यात्रा: 1,200 श्रद्धालुओं को लेकर आज ऋषिकेश और हरिद्वार से 40 बसें होंगी रवाना
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Business standard
कोरोना महामारी के कारण दो साल बाद चारधाम यात्रा पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है। यात्रा के लिए आज ऋषिकेश और हरिद्वार से 40 बसें रवाना होंगी। 1,200 श्रद्धालु बसों में जा रहे हैं। रोटेशन की कंपनियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बसें सात बजे सुबह आईएसबीटी से यमुनोत्री के लिए रवाना होंगी। पांच मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा का विधिवत उद्घाटन करेंगे