सीबीएसई ने शुरू की पोस्ट रिजल्ट काउंसिलिंग, एक्सपर्ट देंगे सवालों का जवाब
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
सीबीएसई बोर्ड ने परिणामों की घोषणा के साथ ही 13 मई से 27 मई तक अपनी वार्षिक मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग शुरू कर दी है। यह सेवा पिछले 25 वर्षों से उपलब्ध है। इसका उद्देश्य छात्रों और अभिभावकों को परीक्षा और परिणामों से संबंधित तनाव और चिंता से निपटने में मदद करना है। यूएई और ओमान के 6-6 समेत 59 प्रिंसिपल काउंसलिंग देंगे। टोल-फ्री नंबर 1800118004 पर टेली काउंसलिंग भी उपलब्ध है।