x

IIT-NIT में बढ़े छात्रों की आत्महत्या के मामले, हर महीने एक छात्र ने की आत्महत्या- रिपोर्ट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: newsbyte

पिछले 5 वर्षों में देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) में पढ़ने वाले छात्रों की आत्महत्या के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, इन संस्थानों में पिछले 66 महीनों में 64 छात्रों ने आत्महत्या की है यानी लगभग हर एक महीने में एक छात्र ने आत्महत्या की है। 2018 और जुलाई, 2023 के बीच IIT के 39 छात्रों ने आत्महत्या की, जबकि NIT के 25 छात्रों ने आत्महत्या की।