पांच साल में आ सकती है कैंसर से बचाव की वैक्सीन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Cancercenter
अगले पांच साल में कैंसर को लेकर कई कारगर टीके विकसित किए जा सकते हैं। अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के डा. जेम्स गुली ने कहा, हमें कुछ हद तक सफलता मिल गई। अब इसे और बेहतर करने की दिशा में काम हो रहा है। वैज्ञानिक जिस वैक्सीन पर काम कर रहे हैं, वह आम वैक्सीन से अलग होगी। सामान्यत: वैक्सीन का प्रयोग बीमारी से बचाव के लिए होता है।