तमिलनाडु में समुद्री खारे पानी को पीने योग्य बनाने की कवायद शुरू
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले में 20 हजार लीटर पेयजल प्रतिदिन संशोधित किया जा रहा है। इसके लिए सोलर थर्मल ऑस्मोसिस वॉटर डिस्टलाइजेशन सिस्टम-एफओ की स्थापना की गई है। नारिप्पियूर गांव से इस योजना की शुरुआत की गई है। इस प्रक्रिया में खारे पानी का अधिकतम प्रयोग हो रहा है और ऊर्जा की खपत कम है। तकनीक को आईआईटी मद्रास और इंपीरियल के जीडीएमजी ने संयुक्त रूप से विकसित किया है।