केरल में 15 फीट नीचे खाई में गिरी बस, 1 की मौत, 58 घायल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Desh abhimani
केरल में इडुक्की के पास नेरिअमंगालम में केरल राज्य परिवहन निगम की बस करीब 15 फीट नीचे खाई में गिर गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और 58 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। संभव है कि बस का टायर फटा होगा जिस वजह से यह हादसा हुआ। यह बस मुन्नार से एर्णाकुलम जा रही थी। बस के ड्राइवर ने बताया कि बस में 60 लोग सवार थे।