ईरान के नासिरिया शहर में बस की ट्रक से टक्कर, 9 लोगों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: postsen
ईरान के नासिरिया शहर में तीर्थयात्रियों से भरी एक बस की ट्रक से टक्कर हुई। इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गई। ईरान में पवित्र स्थान कर्बला जाने के दौरान बस हादसा हुआ था। वहीं, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के वरजाघन शहर के पास 25 अगस्त को पर्वतारोहियों को ले जा रही एक मिनी बस खड्डे में गिर गई। हादसे में कुल 10 लोगों की मौत हो गई थी।