x

सरकार ने भारतीय कंपनियों के लिए अहमदाबाद टू मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए खोला टेंडर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

एनएचएसआरसीएल ने अहमदाबाद टू मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के 237 किलोमीटर लंबे ट्रैक के लिए करीब 20,000 करोड़ रुपये के टेंडर के लिए भारतीय कंपनियों के बीच बोलियां रखीं। 237 किलोमीटर का ये गलियारा 24 नदियों और 30 सड़कों को पार करेगा। दो कंसोर्टियम, एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर- इरकॉन इंटरनेशनल-जेएमसी प्रोजेक्ट्स इंडिया और एनसीसी-टाटा प्रोजेक्ट-जे कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने प्रतिस्पर्धी बोली में भाग लिया। लार्सन एंड टुब्रो ने इसके लिए बोली लगाई।