चीन में बुलेट ट्रेन की रफ्तार ने रोकी पश्चिमी इलाकों में विकास की राह
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Amar Ujala
एक शोध के मुताबिक, पश्चिमी चीन के जिन कस्बों-शहरों में हाई स्पीड रेल पहुंची, वहां रातों में उजाले की बजाए अंधेरा बढ़ने लगा है और आर्थिक गतिविधियां थम रही हैं। 180 शहरों, 527 स्टेशनों के सैटेलाइट डाटा के विश्लेषण के आधार पर शोधकर्ताओं ने बताया कि यहां रात में बिजली की रोशनी लगातार घट रही है। शोध में 2004 से शुरू हुए बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का विश्लेषण किया गया है।