Whatsapp में सामने आया बग, करोंड़ों यूजर्स के मोबाइल नंबर हुए रिवील
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
Whatsapp में आए एक बग की वजह से करोड़ों यूजर्स के मोबाइल नंबर Google Search में रिवील हो गए हैं। इंडिपेंडेंट साइबर सिक्युरिटी रिसर्चर अतुल जयराम ने इसका खुलासा कर बताया, 'बग की वजह से 29,000 से 30,000 Whatsapp यूजर्स के मोबाइल नंबर प्लेन टेक्स्ट फॉर्म में उपलब्ध है, जिसकी वजह से कोई भी इंटरनेट यूजर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे अमेरिका, भारत और लगभग सभी देश प्रभावित हुए हैं।