ब्रिटेन के संग्रहालय ने लौटाईं 14वीं सदी की सात भारतीय कलाकृतियां
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ANI
स्कॉटलैंड के ग्लासगो शहर स्थित संग्रहालय ने भारतीय कलाकृतियों को लौटाने को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत भारत से चोरी की गई सात कलाकृतियों को वापस लाया जाएगा। इस तरह का ब्रिटेन संग्रहालय का पहला कदम है। बता दें इन कलाकृतियों में 14वीं शताब्दी की इंडो-फारसी तलवार के साथ कानपुर के एक मंदिर से ले जाया गया 11वीं शताब्दी का पत्थर का नक्काशीदार दरवाजा भी शामिल है।