बोइंग ने अलास्का एयर को दिए 133 अरब रुपये, हवा में टूटी थी विमान की खिड़की
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने अमेरिका की अलास्का एयर को मुआवजे के तौर पर लगभग 133 करोड़ रुपये दिए हैं। एयरलाइन ने कहा कि यह पैसा साल के शुरुआती 3 महीनों में कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई करेगा और उसे भविष्य में और मुआवजा मिलने की उम्मीद है। बोइंग ने यह मुआवजा उस घटना के लिए दिया है, जिसमें अलास्का एयर के उसके एक विमान की खिड़की बीच हवा में ही टूट गई थी।