अश्वेत व्यक्ति की मौत का मामला: लंदन और बर्लिन में अमेरिकी दूतावास के सामने प्रदर्शन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका में उग्र प्रदर्शनकारियों का समर्थन करने के लिए लंदन और बर्लिन में रैलियों का आयोजन हुआ। लंदन के ट्रैफल्गर स्क्वायर पर एकत्रित हुए प्रदर्शनकारी न्याय नहीं, तो शांति नहीं का नारा लगा रहे थे। उन्होंने संसद से पदयात्रा निकाली जो अमेरिकी दूतावास पर जाकर खत्म हुई। बर्लिन में अमेरिकी दूतावास के सामने लोगों ने प्रदर्शन किया। वे पोस्टर लिए हुए थे, जिनपर लिखा था-जॉर्ज फ्लायड को न्याय दो, हत्या बंद करो और अगला कौन?