वकील उज्जवल निकम को टिकट दे सकती है भाजपा, लड़ा था अजमल कसाब के खिलाफ केस
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
महाराष्ट्र में मुंबई की उत्तर-मध्य सीट से भाजपा वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है। मौजूदा समय में पूनम महाजन यहां से सांसद हैं। महाराष्ट्र टाइम्स के मुताबिक, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने यहां 3 सर्वे कराए, जिसमें महाजन को लेकर रिपोर्ट ठीक नहीं आई। इससे चिंतित भाजपा यहां नया चेहरा उतारने की तैयारी में है। निकम के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष शेलार का नाम भी इस सीट पर चल रहा था।