गुजरात तट की ओर बढ़ा 'बिपरजॉय', सौराष्ट्र-कच्छ के 6 जिलों पर खतरा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Skymet Weather
प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के कच्छ जिले और पाकिस्तान के कराची तट के बीच 15 जून को पहुंचने की संभावना के मद्देनजर गुजरात सरकार एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के दलों को तटीय इलाकों में तैनात कर रही है। इसके अलावा सरकार 6 जिलों में आश्रय केंद्र स्थापित करेगी। तूफान ‘बिपरजॉय’ तटीय क्षेत्र में किस स्थान पर जमीन से टकराएगा, उसके बारे में आने वाले दिनों में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।