इजराइल में ज्यूडिशियरी से जुड़ा बिल पास, अब गवर्नमेंट के फैसले पर रोक नहीं लगा सकेगी अदालत
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
इजराइली संसद (नीसेट) ने ज्यूडिशियल ओवरहॉल (न्यायिक सुधार) से जुड़े एक अहम बिल को पास कर दिया है। इस बिल के पास होने के बाद देश की कोई भी अदालत मोटे तौर पर सरकार या किसी मिनिस्टर द्वारा दिए गए ऑर्डर पर रोक नहीं लगा सकेगी। इस बिल के पक्ष में 64 और विरोध में 0 वोट पड़े। इसकी वजह है कि अपोजिशन ने वोटिंग का बायकॉट कर दिया था।