बिडेन ने की घोषणा, "जब तक चलेगा युद्ध, तब तक युक्रेन को आर्थिक-सैन्य मदद देता रहेगा अमेरिका"
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: CNN
रूस-यूक्रेन युद्ध अब एक अलग दौर में पहुंचा। कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। ऐसे में अमेरिका ने आग में घी डालने जैसा काम किया है। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल ही में घोषणा की है कि जब तक रूस और यूक्रेन का युद्ध जारी है। तब तक अमेरिका बदस्तूर यूक्रेन को आर्थिक और सैन्य मदद देता रहेगा। इससे युद्ध के और भड़कने के आसार हैं।