आकाश का सबसे चमकीला तारा बीटलजूस खत्म होने की कगार पर
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
हालिया वैज्ञानिकों ने चिंता जताते हुए कहा है कि अंतरिक्ष में चमकने वाले तारों में से बीटलजूस ने पिछले अक्टूबर से अपनी चमक खोने और आकार में बदलाव करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब यह है कि यह बीटलजूस का आखिरी समय है और उसका अंत भी आम तारों जैसा ही होगा यानि सुपरनोवा विस्फोट। सुपरनोवा अद्धभुत खगोलीय घटना है जिसमें तारे पर मौजूद नाभिकीय फ्यूजन खत्म होने लगता है।