खाने से पहले हो जाएं सावधान, सभी भारतीय ब्रांड के नमक-चीनी में हैं प्लास्टिक के कण
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
मंगलवार को प्रकाशित इस शोध में पाया गया है कि भारतीय बाजार में मिलने वाली सभी प्रकार की चीनी और नमक में प्लास्टिक के महीन कण होते ही हैं, फिर चाहे उन्हें ऑनलाइन खरीदा गया हो या दुकान से। अध्ययन के दौरान साधारण नमक, सेंधा नमक, समुद्री नमक और स्थानीय कच्चे नमक का परिक्षण किया गया था। इनके साथ ही बाजार से खरीदी गई चीनी को भी परखा गया था।