संस्कृत भाषा और पारंपरिक भारतीय शिक्षा के लिए बीएपीएस ने की अमेरिका में शोध संस्थान की स्थापना
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India Weekly
अमेरिका में एक शीर्ष हिंदू आध्यात्मिक संगठन ने संस्कृत भाषा और पारंपरिक भारतीय शिक्षा को ध्यान में रखकर एक शोध संस्थान स्थापित किया जो इस तरह का पहला केंद्र है। महंत स्वामी महाराज ने न्यूजर्सी में हुए एक कार्यक्रम में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण शोध संस्थान का उद्घाटन डिजिटल माध्यम से किया। न्यूजर्सी के रॉबिंसविले स्थित संस्थान संस्कृत, वैदिक तथा शास्त्रीय साहित्य की शिक्षा और हिंदू मान्यताओं पर फोकस करेगा।