बालेश्वर ट्रेन हादसा: बिना मंजूरी के लेवल क्रॉसिंग की मरम्मत हुई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: metro vaartha
ओडिशा के बालेश्वर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास 2 जून को हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में एक बात सामने आई। यहां लेवल क्रॉसिंग की मरम्मत कार्यों को सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर की मंजूरी के बिना और अनुमोदित सर्किट आरेख के बिना किया गया था। सीबीआई ने महंत और दूसरे अधिकारियों के खिलाफ आरोप उठाए हैं, कहते हुए कि इसका एक कारण लेवल क्रॉसिंग के मरम्मत कार्य था।