बालासोर हादसा: 29 शवों की अब तक नहीं हुई पहचान
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: National Herald India
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भुवनेश्वर में रखे 113 शवों को अब तक उनके रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है। लेकिन 29 शवों की पहचान की जानी बाकी है। एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सा अधीक्षक दिलीप कुमार परिदा ने कहा कि राष्ट्रीय संस्थान को दो चरणों में 162 शव सौंपे गए थे। परिदा ने कहा, यहां संरक्षित किए गए 29 शवों में से ज्यादातर अज्ञात और लावारिस हैं।