x

खगोल वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता, धरती का सबसे नजदीकी खोजा ब्लैक होल

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

खगोल विज्ञानियों ने पृथ्वी के अब तक के सबसे नजदीकी ब्लैक होल का पता लगाया है। यह धरती के इतना नजदीक है कि इसके साथ नृत्य करते दो तारों को बिना दूरबीन के देखा जा सकता है। यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी के खगोलविद थॉमस रिविनिउस ने कहा, 'यह ब्लैक होल धरती से करीब एक हजार प्रकाश वर्ष दूर है। एक प्रकाश वर्ष की दूरी साढ़े नौ हजार अरब किलोमीटर दूरी के बराबर होती है।