x

दीवाली के पटाखों ने घोला दिल्ली की हवा में ज़हर, 999 पहुँचा AQI

Prajjval Tripathi

News Editor
Image Credit: shortpedia

Earth Null School द्वारा बनाए गए एक डिजिटल मैप के अनुसार दीवाली के 2 दिन बाद भी एयर क्वालिटी अत्यधिक खराब बनी हुई है। मौसम विभाग ने पहले ही चेताया था कि 15 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच फसल जलाने के कारण एयर क्वालिटी खराब हो सकती है लेकिन दीवाली के चलते पटाखों की वजह से AQI 999 पहुँच चुका है जो इमरजेंसी मार्क से भी दोगुना है।