आज ही के दिन 1956 में शुरू हुआ एशिया का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
आज के दिन साल 1956 में देश का पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर अप्सरा शुरू हुआ था। ये एशिया का भी पहला परमाणु अनुसंधान रिएक्टर है इसे भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर ने ब्रिटेन के सहयोग से डिजाइन किया था। भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर की वेबसाइट के मुताबिक तत्काल पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू ने औपचारिक रूप से 20 जनवरी, 1957 को इसका उद्धाटन किया था। तब इसके डायरेक्टर होमी जहांगीर भाभा थे।