x

Apple-Google साथ मिलकर तैयार करेंगे कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तकनीक, संक्रमितों की होगी पहचान

Shortpedia

Content Team
Image Credit: shortpedia

Google और Apple ने कोरोना वायरस को मात देने के लिए साथ मिलकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तकनीक बनाने का फैसला लिया है। जिससे इस वायरस को रोका जा सकेगा। साथ ही इस तकनीक से सरकार और हेल्थ एजेंसियों को भी मदद मिलेगी। वहीं, कंपनियों का कहना हैं कि इससे यूजर्स की निजता बरकरार रहेगी। कंपनियों द्वारा बनाये जाने वाली API तकनीक से संक्रमितों की आसानी से पहचान की जा सकेगी।