टोंगा आईलैंड के पास ज्वालामुखी में एक और विस्फोट, न्यूजीलैंड-फिजी में सूनामी का खतरा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: independent
प्रशांत महासागर में टोंगा आईलैंड के पास ज्वालामुखी में एक और बड़ा विस्फोट हुआ। इससे न्यूजीलैंड और फिजी में फिर से सूनामी का खतरा बढ़ गया है। इससे पहले शनिवार को ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद टोंगा पर सूनामी आ गई। शनिवार का विस्फोट इतना ज्यादा शक्तिशाली था कि सूनामी की लहरें जापान तक पहुंच गई। जापान के अमामी ओशिमा तट से करीब 4 फीट ऊंची सूनामी लहरें टकराई थी।