ताइवान की समुद्री सीमा में आमने-सामने आए अमेरिकी और चीनी जहाज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Reuters
ताइवान की समुद्री सीमा में तैनात अमेरिकी वॉरशिप और चीनी मिलिट्री शिप आमने-सामने आए। अमेरिकी नेवी के इंडो-पैसेफिक कमांड का कहना है कि चीन उकसावे वाली हरकत कर रहा है। हमारे वॉरशिप ने स्पीड कम कर दी थी। अगर ऐसा न होता तो जहाज टकरा सकते थे। पिछले हफ्ते चीनी लड़ाकू विमान ने साउथ चाइना सी के ऊपर इंटरनेशनल एयरस्पेस में उड़ रहे अमेरिकी जासूसी विमान को रोक दिया था।