अमेरिका ने साउथ कोरिया भेजी एक और परमाणु पनडुब्बी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Zawya
अमेरिका ने सोमवार को एक और परमाणु पनडुब्बी साउथ कोरिया भेजी है। इसका नाम यूएसएस एनापोलिस है। साउथ कोरिया भेजी गई ये अमेरिका की दूसरी परमाणु पनडुब्बी है। पिछले हफ्ते अमेरिका ने साल 1983 के बाद पहली बार साउथ कोरिया में यूएसएस केंटकी नाम की पनडुब्बी भेजी थी। तब नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया को परमाणु हमले की चेतावनी दी थी। साथ ही कई मिसाइलें भी दागीं थीं।