अमेरिका ने इटली को लूटी गई 667 करोड़ रुपये की बेशकीमती कलाकृतियां लौटाई
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
कांस्य की मूर्तियों से लेकर रोमन सिक्के। ऐसी 60 से अधिक बेशकीमती कलाकृतियों को अमेरिका ने इटली को वापस लौटा दिया है। इन कलाकृतियों को इटली के लाजियो, कैम्पेनिया, पुगलिया, कैलाब्रिया और सिसिली क्षेत्रों से लूटा गया था, जिन्हें पिछले वर्ष न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में जब्त कर लिया गया था। CNN के मुताबिक, इन 60 कलाकृतियों की कीमत 667 करोड़ रुपये से अधिक है। अभी अमेरिका द्वारा जब्त 100 कलाकृतियों को वापस नहीं किया गया है।