x

पाकिस्तान एयरलाइंस के सभी केबिन क्रू का होगा ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस कंपनी PIA ने केबिन क्रू पर लगाम लगाने के लिए सख्त फैसला लिया है। पीआईए ने कहा है, 'फ्लाइट में सवार होने से पहले सभी पायलट और केबिन क्रू का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट अब जरूरी होगा। अब कोई भी केबिन क्रू बिना मेडिकल ऑफिसर की मंजूरी के एयरक्राफ्ट में नहीं चढ़ सकेगा। इससे PIA गैर नशेबाज पायलट्स और केबिन क्रू पर लगाम भी कसना चाहती है।