एलेक्सेई नावालनी को हो सकती है 20 साल की जेल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Nbcnews
एलेक्सेई नावालनी को 20 साल की जेल हो सकती है। रूस के सरकारी अभियोजकों ने गुरुवार को नावालनी को अधिकतम सुरक्षा में 20 साल की जेल की सजा देने की मांग की। नावालनी पर आरोप है कि उन्होंने कट्टरपंथी समुदाय बनाया। उनकी वकील ओल्गा मिखाइलोवा ने भी इसकी पुष्टि की। ब्लॉगर नावालनी को रूस के क्रिमिनल कोड के तीसरे हिस्से के आर्टिकल 282.1 के तहत दोषी ठहराया जा सकता है।