श्री हरमंदिर साहिब के पास चार बम की सूचना से पंजाब में अलर्ट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Maps Of India
श्री हरमंदिर साहिब के पास किसी जगह पर चार बम होने की खबर मिलते ही पुलिस ने रात डेढ़ बजे सारे प्रदेश में अलर्ट कर दिया। लेकिन बम कहीं नहीं मिले। काल करने वाला आरोपित श्री हरमंदिर साहिब के पास बांसा वाला बाजार में रहता है। पुलिस ने सुबह पांच बजे आरोपित के घर से उसे धर दबोचा। साथ ही पुलिस ने उसका साथ देने वाले 4 नाबालिग भी दाबोचे।