दुनिया के हवाईअड्डों को 7 लाख करोड़ रुपये से अधिक का हो सकता है नुकसान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
कोरोना महामारी के कारण ACI ने इसकी बदौलत दुनियाभर के एयरपोर्ट को करीब 7.3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाने की चिंता जताई है। वहीं IATA ने दुनिभार भर की सरकारों से टैक्स में छूट देने की मांग की है। एसीआई के मुताबिक एशिया प्रशांत और मध्य पूर्व देशों के हवाई अड्डों को कोरोना की वजह से सबसे अधिक करीब 36.4 अरब डॉलर तक का नुकसान हो सकता है।