दिल्ली में वायु प्रदूषण फिर बढ़ा, आनंद विहार सर्वाधिक प्रदूषित इलाका
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: ANI
दिल्ली में जनवरी के बाद से एयर पॉल्यूशन फिर सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है। यहां हवा की गुणवत्ता ‘ बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार में शाम 4 बजे एक्यूआई 455 था। राज्य में अब ये सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाका बन गया है। शाम 5 बजे तक दिल्ली का एक्यूआई 357, गाजियाबाद में 384, नोएडा में 371, ग्रेटर नोएडा में 364 और फरीदाबाद में 346 था।